Sunday, 21 July 2013

बराबरी कैसे करेंगे ?

कल हमारे एक मित्र बता रहे थे की 
वो अपने आठ साल के बच्चे का एडमिशन शिमला के 
एक बोर्डिंग स्कूल में कराना चाह रहे है, 
अभी उनका बच्चा देहरादून के किसी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा है ! 

मैंने पूछा सालाना क्या खर्च आएगा ? 
कहा लगभग सात लाख, और आने जाने में एक लाख अलग, 

कक्षा तीन के बच्चे का एक साल का खर्च आठ लाख रुपया, 
मै सुनकर हैरत में था 
आखिर गाव में प्राथमिक स्कूल में पढने वाले बच्चे उसकी बराबरी कैसे करेंगे ?

बेटी


छोटे छोटे बच्चो को बड़ो के कपडे पहनना बहुत भाता है, 
खासकर बेटियों को, 
जो अक्सर माँ के कपडे पहनकर खुश होती है,
जल्दी बड़ी बनना चाहती है, 
उन्हें ये भान नहीं होता कि उनका जीवन ही सबसे सुखद है ! 
आज आठ साल की बेटी ने माँ के कपडे पहन लिए 
और भाई ने फोटो सेशन पूरा किया !