Wednesday 18 December 2019

नागरिकता संशोधन बिल

भारत सरकार के निर्णयों का विरोध पाकिस्तान दुनिया के हर मंच पर करता रहा है ,इस बार नागरिकता संशोधन विल का विरोध पाकिस्तान ने तो इंग्लैंड में भारतीय दूतावास के बाहर किया ही , कांग्रेस ने भी शशि थरूर के नेतृत्व में कांग्रेस ने भी किया । दूतावास के बाहर विरोध सरकार या पार्टी का नहीं अपितु देश का होता है ।और यह लोग देश की पालकी के कहार रहे हैं ,कितना छलनी किया होगा , अंदाजा लगाना मुश्किल है । कोई देश , समाज ऐसे लोगों के बाद भला सरवाइव कैसे कर सकता है ।सच में देश झंझट में है ।
फिलहाल देश अब गद्दारों को पहचानने में कोई गलती नहीं कर रहा है । बिना इजाजत सड़कों पर अराजकता फैलाना , बसें जलाना जायज है और पुलिस का कैंपस में घुसना गलत । अरे दोगलों ,गद्दारों देश अब तुम्हें पहचान रहा है । हां एक बात और है ,आज तो पांच हजार लोग थे और पुलिस झंझट में फंस गई , एक करोड़ के हिसाब से तैयारी रखनी होगी ।
मुझे याद है जब हरियाणा में आरक्षण को लेकर एक समूह ने अराजकता की थी , पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था और शायद ३८ नागरिक मारे गए थे । मैं तब भी पुलिस कार्रवाई के पक्ष में था और आज भी हूं । विरोध करिए ,काला फीता बांधिए , कक्षाओं का , परीक्षा का ,काम का वहिष्कार करिए लेकिन बसें , ट्रेनें जलाने की आजादी नहीं मिलनी चाहिए । हमारे जैसे अराजक समाज में पुलिस डाक्टर से ज्यादा जरूरी है । मां बाप ने आपको शिक्षा लेने ,परीक्षा देने , डिग्री लेकर अच्छा नागरिक बनने के  लिए भेजा है , बसे ,ट्रेनें जलाने ,पथराव , आगजनी करने के लिए नहीं ।

Sunday 21 July 2013

बराबरी कैसे करेंगे ?

कल हमारे एक मित्र बता रहे थे की 
वो अपने आठ साल के बच्चे का एडमिशन शिमला के 
एक बोर्डिंग स्कूल में कराना चाह रहे है, 
अभी उनका बच्चा देहरादून के किसी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा है ! 

मैंने पूछा सालाना क्या खर्च आएगा ? 
कहा लगभग सात लाख, और आने जाने में एक लाख अलग, 

कक्षा तीन के बच्चे का एक साल का खर्च आठ लाख रुपया, 
मै सुनकर हैरत में था 
आखिर गाव में प्राथमिक स्कूल में पढने वाले बच्चे उसकी बराबरी कैसे करेंगे ?

बेटी


छोटे छोटे बच्चो को बड़ो के कपडे पहनना बहुत भाता है, 
खासकर बेटियों को, 
जो अक्सर माँ के कपडे पहनकर खुश होती है,
जल्दी बड़ी बनना चाहती है, 
उन्हें ये भान नहीं होता कि उनका जीवन ही सबसे सुखद है ! 
आज आठ साल की बेटी ने माँ के कपडे पहन लिए 
और भाई ने फोटो सेशन पूरा किया !